The Strongest Tank’s Labyrinth Raids Episode 3 In Hindi
[संगीत] [संगीत] [संगीत] गुड मॉर्निंग मानसिया गुड मॉर्निंग भैया आप चाहो तो मैं आपके लिए नाश्ता बाहर लेकर आती हूं कहो तो मैं तुम मदद कर दू नहीं मैं खुद कर लूंगी मास्टर मिस मानी माफ कर दो मुझे नाश्ता बनाने में देरी हो गई आपने बना लिया लगता है तुम्हें अब तक सुबह जल्दी
उठने की आदत नहीं हुई तुम्हारे बाल बिखरे हुए हैं मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैं कोई भी काम ढंग से नहीं कर पाती देखो तुम्हें इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम सब एक दूसरे की मदद करते हैं फिर भी मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं आप
लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रही अरे नहीं ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन मुझे तो ऐसा ही लग रहा है आपने मुझे ना सिर्फ एक अच्छी जिंदगी जीने का मौका दिया है बल्कि आपने मुझे इतनी सारी अच्छी चीजें भी सिखाई हैं मैं तो यह सोचकर हैरान हूं कि आप
दोनों को इतना सब कुछ कैसे आता है आप दोनों को आखिर यह सब किसने [संगीत] सिखाया ओ अच्छा आपने ट्रेनिंग ली थी क्या याद है मैंने तुम्हें बताया था कि हम झुग्गियों में रहते थे जैसे एक स्टूडेंट अपने टीचर से सीखता है ठीक वैसे ही ट्रेनिंग के दौरान हम मास्टर से सीखते हैं
उस वक्त समाज के कुछ बड़े लोगों ने य जिम्मा उठाया था ताकि बस्ती के सभी बच्चे एक अच्छी जिंदगी जी सके और उन्हीं की वजह से हमें नाइट स्कूल में पढ़ने का मौका मिला नाइट स्कूल में वह अपनी बहन की वजह से अपनी मर्जी का
कुछ भी नहीं कर सकता मुझे रूट के लिए बुरा लग रहा है मासिया मानसिया हां मैं थोड़ी देर में बाजार जाने वाला हूं तुम्हारे लिए कुछ लाना है क्या नहीं कुछ नहीं चाहिए अच्छा ठीक [संगीत] [संगीत] है चीज [संगीत] ला आन मेई [संगीत] [संगीत] जा [संगीत]
रूड तुम तो कमाल हो मैं तुम्हारा फैन बन गया देखना तुम एक दिन जरूर नाइट बनोगे मेरे भैया बहुत ही होनहार स्टूडेंट थे और हमेशा क्लास में फर्स्ट आते थे इसीलिए स्कूल के सभी बच्चे चाहते थे कि मेरे भैया एक बने लेकिन क्या तुमने सुना जानती हो रूड एक
एडवेंचरर बनने वाला है ताकि वह अपनी बहन की बीमारी का इलाज करवा सके क्या कह रही हो लेकिन वह तो कितना होशियार है वह जो करना चाहता है अपनी बहन की वजह से नहीं कर सकता मुझे रूट के लिए बहुत बुरा लगता है भैया के सामने बहुत से मौके थे लेकिन
मेरी वजह से वो सब रास्ते बंद हो गए हां आ जाओ आपकी तबीयत ठीक नहीं है क्या मिस माणसिया ऐसा नहीं है मुझे बस अपने पुराने दिनों की याद आ गई थी क्या हुआ लूना आप इतनी उदास लग रही थी तो मैंने सोचा कि मैं आपका मन हल्का कर
दूं मगर माफ करना मुझे समझ में नहीं आया कि मैं यह कैसे [संगीत] करूं लूना अगर तुम्हें अगर तुम्हें पता चले कि कोई ऐसा है जो तुम्हारे लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर रहा है तो तुम क्या करोगी जबकि वह इंसान जिंदगी में बहुत खुश रहता अगर वह
अपने रास्ते पर चलता लेकिन सिर्फ तुम्हारे लिए उसने अपने हर सपने को कुर्बान कर दिया और अगर वह अपने सपनों को पूरा करता तो जिंदगी में बहुत खुश रहता तुम इस तरह के इंसान से अपने दिल की बात कैसे कहोगी मुझे नहीं पता मुझे नहीं लगता कि कोई अपने
आप को भुला मेरे लिए इतना कुछ करेगा लेकिन शायद उन्हें ऐसा करने में ही सबसे ज्यादा खुशी मिलती हो कुछ लोग दूसरों की खुशी के लिए ही जीते हैं उन्हें सबसे ज्यादा खुशी किस चीज से मिलती है आप मास्टर के बारे में ही बात कर रही हैं ना नहीं ऐसा कुछ नहीं
है आप मास्टर से बात करने की कोशिश क्यों नहीं करती मास्टर ने मेरे जैसी एक होमन कलस को बचाया और जीना सिखाया वह दूसरों की तरह नहीं सोचते उनकी सोच कुछ बहुत अलग है लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि मैं भैया से इस बारे में बात कैसे
करूं मुझे उन पर इस तरह निर्भर होना अच्छा नहीं लग रहा और इसी वजह से मैं उनसे दूरी बनाकर रखती हूं मैं बस यही चाहती हूं कि मेरी वजह से उन्हें तकलीफ ना हो मैं बहुत परेशान हूं मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या [संगीत]
करूं तुम जो भी फील करती हो तुम उन्हें सब कुछ बता क नहीं देती क्या भैया घर आने वाले हैं अब मैं क्या करूं मैं क्या करूं उनसे समझ नहीं आ रहा दूसरों के मन में क्या चल रहा होता है हमें नहीं पता हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते
हैं इसलिए उनसे बात करने की कोशिश करो इसे यहां रखता हूं मानी सया लूना क्या चल रहा है यह देखो मैं क्या लेकर आया हूं गांव वालों ने मुझे भैया मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं हां पूछो [संगीत] ना मुझे डर लग रहा है कहीं मेरी बात सुनकर उन्हें बुरा लग गया [संगीत]
तो भैया सच सच बताइए आप अपनी जिंदगी में खुश तो है ना हां मैं बहुत खुश हूं ये ऐसे कैसे बोल सकते हैं अगर भैया अपने लिए दूसरा रास्ता चुनते तो आज बहुत ज्यादा खुश होते आखिर क्यों भैया जब वो मुझे छोड़कर चले गए थे तब आपने मुझे क्यों बचाया बताइए वो इसलिए
क्योंकि तुमने भी तो एक बार मुझे बचाया था ना क्या कहा मैंने आपको कब बचाया तुम्हें याद है जब हम छोटे थे तब अक्सर दूसरे बच्चे मुझे डरावना कहा करते थे क्योंकि मैं उनसे बड़ा दिखता था और वो मुझे देखकर बहुत बुरी तरह से डर जाते थे
यह रूट कितना बड़ा लगता है बाप रे कितना डरावना है भागो मैं तो बस इनके साथ खेलना चाहता था प्यारे बड़े भैया लेकिन तुम ही थी जिसने मुझे कभी ऐसा नहीं जताया कि तुम्हें मुझसे डर लगता है और यह सोचकर मुझे हमेशा बहुत खुशी होती थी जब मैंने तुम्हारे साथ रहने का फैसला
तो ऐसा नहीं है कि मेरे दिमाग में डाउट्स नहीं थे लेकिन मुझे आज भी लगता है कि मैंने बिल्कुल सही फैसला लिया था मुझे तुम्हारे साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है और मैं सबसे ज्यादा खुश भी तुम्हारे साथ ही [संगीत] हूं मुझे माफ कर दीजिए मुझसे बहुत बड़ी
गलती हो गई मैं बहुत गलत सोच रही थी मुझे अब तक लग रहा था कि आप मेरी वजह से खुश नहीं और जब भी मैं इस बारे में सोचती मुझे समझ नहीं आता कि मैं आपसे कैसे बात करू वैसे मैं भी कहां खुलकर बातें कर पाता हूं सॉरी
मास मैं जानती हूं दूसर से ज्यादा मैं आपको अच्छी तरह जानती हूं और भैया मुझे भी आपके बारे में यह सब नहीं सोचना चाहिए था अरे कोई बात नहीं मानी सया रोना बंद करो बड़े भैया और लूना तुम्हारा शुक्रिया लेकिन लेकिन मैंने तो कुछ भी नहीं किया अगर तुमने मुझे
नहीं समझाया होता तो मैं हमेशा परेशान रहती इसीलिए बहुत-बहुत शुक्रिया लूना खाने का वक्त हो गया है मैं जाकर खाने की तैयारी करती हूं हमें भी चलकर उसकी मदद करनी चाहिए हा बड़े भैया कौन हो सकता है जो इतने खूब खूबसूरत पल को खराब करने आ
गया कैसे हो रूड मिलकर अच्छा लगा नीन तुम इस वक्त यहां मैं तुमसे मिलने आई हूं वरना यहां क्यों आती भला कुछ दिनों की छुट्टी मिली है यकीन नहीं हो रहा कागस ने तुम्हें आने दिया कागस ने मुझे छुट्टी नहीं दी है चर्च से मुझे कुछ दिनों की छुट्टी मिली है
क्या अब मैं हीरो के पार्टी की मेंबर नहीं हूं क्या तुम्हारे जाने के बाद हम लब की बैटल्स में लगातार हारते ही चले गए और उसके बाद सबने हीरो की पार्टी छोड़ [संगीत] दी सुनो सब लोग लड़ाई के लिए तैयार रहो इलिया ये तुम क्या कर रही हो काम ठीक
से करो वही तो कर रही हूं आखिर यह हो क्या रहा है मैं इस डैमेज को हैंडल क्यों नहीं कर पा रहा हूं हमारी अब्जॉर्ब शील्ड की वैल्यू इतनी घटती क्यों जा रही है पहले तो ऐसा कभी नहीं होता था मिस्टर काइ ग्लेस वहां देखिए उसके अंदर
काफी हलचल हो रही है शायद और मस्टर्स आने वाले हैं लाइफ फ स्ल एक्टिवेट करने की वजह से शील्ड के थाउ पॉइंट्स गवाने पड़ रहे हैं पता नहीं था लाइफ बस्ट इस्तेमाल करने से इतना नुकसान होगा जब से वो गया है मेरी स्किल्स की ताकत कम हो गई है और शील्ड भी काफी
तेजी से कमजोर पड़ने लगी है क्या इसकी [संगीत] वजह नहीं नहीं यह नहीं हो सकता मैं गलत नहीं हो सकता और मैं किसी से नहीं हारने वाला सुनिए मिस्टर कागस क्या है शायद य लेवल हमारे लिए बहुत डि हम अभी तैयार नहीं है माफ करना मगर हम खुद
मनस्टर को हमला करने का मौका दे रहे हैं क्योंकि हम उन्हे मार नहीं पा रहे बकवास बंद करो न जल्दी से हमें हील करो यह तुम क्या कह रहे हो कागस हम पीछे नहीं हट सकते अब और हार नहीं सकते समझ गई लाइफ फ अरे य एक्टिवेट क्यों नहीं हो रहा [संगीत] है
उसने अपनी पूरी शील्ड की ताकत गवा दी है लेस नहीं मुझे मेरे शील्ड के बिना बहुत दर्द हो रहा है नहीं नहीं मैं मैं मरना नहीं चाहता कोई बचाओ मैं ऐसे मर नहीं सकता लिली हमें यहां से निकलना होगा ठीक है डजन [प्रशंसा] व हटाओ इसे इसमें लिखा है मैं एक भगोड़ा
हूं तुम्हारी वजह से लोगों के सामने मेरी इज्जत की धजिया उड़ गई है हमें माफ कर दीजिए हमसे गलती हो गई तुम गलत कह रहे हो इसमें इन लोगों की कोई गलती नहीं है गलती सिर्फ तुम्हारी है क्योंकि तुमने लापरवाही से बिना कुछ सोचे अटैक कर दिया
क्या तुमने अपनी ट्रेनिंग क्यों छोड़ी पता है क्योंकि तुम्हारे पीने की आदत की वजह से तुम कमजोर हो गए हो और तुम आज तक सिर्फ अपने लाइफ बर्स्ट स्किल पर डिपेंडेंट रहे हो तुम्हें लगता है इस स्किल से तुम लैब में जीत जाओगे पर पहले यह काम करता था
क्योंकि पहले तुम्हारे साथ रूड था रूड के बिना तो तुम्हें समझ आ ही गया होगा कि तुम्हारी स्किल कैसे काम करती है है ना अगर नहीं तो मैं बताती हूं लाइफ बर्स्ट स्किल तुम्हारी ताकत को तो बढ़ाती है लेकिन उसके लिए तुम्हें अपने एब्जॉर्ब शील्ड की कीमत चुकानी पड़ती है जब रूड ने
अपनी पूरी शील्ड की ताकत गवा दी थी उस दिन तुम रूड की वजह से अपने लाइफ बर्स्ट स्किल का इस्तेमाल कर पाए रूड की अनजान स्किल उसे दूसरों की शील को अपनी शील की तरह ठीक करने में मदद करती है है तुम अपने स्किल
को यूज करने की कीमत रूड के शील्ड से चुका रहे थे रूड के शील्ड की वैल्यू 9999 थी और उसकी शील की वजह से तुम इतने ताकतवर बन पाए थे समझे तुम झूठ बोल रही हो वो सब मेरी वजह से हो रहा था सिर्फ एक टैंक के
चले जाने से इतना इतना नुकसान कभी नहीं हो सकता मैं ही रहूं जो भी हो आज से मैं तुम्हारी पार्टी की मेंबर नहीं हूं अपनी गलतियों के लिए दूसरों पर उंगली उठाना आसान है माफ करना पर मैं भी जा रही हूं मुझे भी माफ करना
क्योंकि मुझ में भी अब इतनी ताकत नहीं बची है हां जाओ मैं जल्दी से ठीक होकर यह साबित कर दूंगा कि मैं सबसे शक्तिशाली हूं मैं ही हीरो हूं और फिर इन्हीं चीजों की वजह से पार्टी टूटकर बिखर गई यह तो बहुत बुरा हुआ मुझे
भी कुछ वक्त पहले ही अपने स्किल्स के बारे में पता चला गलती तो मुझसे भी हुई है तुम्हारी कोई गलती नहीं है आखिर तुम्हारे स्किल्स को हम भी तो नहीं पहचान पाए तुम्हारे साथ जो हुआ उसके लिए सॉरी क्या मुझे नहीं पता था कि तुम हमारे कमजोर
पड़ते शील का नुकसान अपने ऊपर ले रहे थे गलती तो हमसे भी हुई है उसके लिए आई एम सॉरी लेकिन गलती तो मुझसे भी हुई है देखा जाए तो मुझे भी अपने स्किल्स को बहुत पहले ही पहचान लेना चाहिए था मैं अभी तुमसे माफी मांगता हूं अगर ऐसी बात है तो उस
बारे में बात नहीं करेंगे क्योंकि पुरानी बातों को याद करने का कोई फायदा नहीं यह हमेशा इतनी जल्दी अपना मूड कैसे चेंज कर लेती है तुम मानी स और लूना हो ना सही कहा मिस निन आपसे मिलकर अच्छा लगा मैं सोच रही हूं कि कुछ दिन यहीं रुककर यहां का बगीचा और
बाकी जगह घूम लू तो मिलना होता रहेगा क्या तुम कुछ दिन रुकोगी क्या मतलब तुम नहीं चाहते मैं यहां रुकूं नहीं मेरे कहने का वो मतलब नहीं था वो क्या है ना यहां रुकने के लिए कोई अच्छा होटल है नहीं और जब भी कोई एडवेंचरर यहां आता है तब वो एक खाली
मकान में ही रुकता है ओ अच्छा तो अब मैं क्या करूं अगर आपको ऐतराज ना हो तो आप हमारे घर में रुक सकती हैं क्या सच में हां आप मेरे कमरे में रुक जाइए अरे मानसिया मैंने तुम्हें पहले बताया नहीं लेकिन निन ड्यूक की बेटी है और ये कोई ऐसे
वैसे लोग नहीं है क्या ये एक सेंट है क्या तुम मुसे यह सब क्यों बता रहे हो कुछ मत बोलो प्लीज इसकी बातों पर ध्यान मत दो अगर निन को हमारे यहां जरा सी भी तकलीफ हुई तो चर्च हमारी हालत खराब कर देगा वैसे तुम चाहो तो मेरे कमरे में सो
सकती हो वाओ कितना सुंदर कमरा है अगर तुम्हें कोई प्रॉब्लम ना हो तो क्या मैं यहां रह सकती हूं हां मैं लिविंग रूम में सो जाऊंगा कोई बात नहीं वैसे अगर चाहो तो तुम भी यहां रह सकते हो अरे कैसा मजाक कर रही हो तुम घबराओ मत मैं कुछ नहीं करूंगी हां
लेकिन मेरे इरादे कभी भी बदल सकते हैं समझे रूड कहां हो तुम रूड फले रूड वहां बगीचे में ऐसा मनस्टर आया है जिसे मैंने कभी नहीं देखा बगीचे में यह किसी मनस्टर का काम है हमें उसे खत्म करना होगा मैं माफी चाहता हूं निन मेरी वजह से तुम भी इस चक्कर में फस
गई माफी मांगने की जरूरत नहीं याद है ना हम इसी तरह का काम किया करते थे वो देखो वो रहा मनस्टर यह क्या है भेड़ जैसा दिख रहा है उसके मैजिक एसेंस की वजह से मुझे ठीक से नहीं दिख रहा मैजिक एसेंस तुम्हारा मतलब वो ब्लैक मियामा सही कहा धुए को गायब करती
हूं वाह क्या बात है निन ये तो मेरे दाए हाथ का खेल है मैंने बहुत मस्टर्स देखे हैं लेकिन इसका बायोलॉजिकल स्ट्रक्चर बहुत अलग है ऐसा मनस्टर मैंने पहले कभी नहीं देखा ऐसा लग रहा है इसका मैजिक एसेंस इसके ऊपर हावी हो गया [संगीत]
है तुम ठीक तो हो ना रूड अरे मिस्टर विल्ड आप ठीक तो हो ना पापा सर मैंने बिना सोचे समझे हमला कर दिया कल सरक तुम लोगों में से जिसे भी जादू करना आता है मुझे लगातार हील करते रहना समझ गए जैसा आप कहे मास्टर
गुड यही सही मौका है इस पर अटैक करने का मैं इस मनस्टर के हमलोग को अपनी तरफ घुसता हूं [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] उन्हे काफी नुकसान हो गया है अब तुम्हारी बारी लूना ठीक [संगीत] है बहुत बढ़िया निन और लूना शुक्रिया हम तुम्ह हील करते रहेंगे तुम अपनी पूरी ताकत
से उस पर हमला करो करने की जरूरत नहीं है चलो हा और एक बात मेरा शील्ड ऑफ सैक्रिफाइस मुझे तुम लोग के अब्जॉर्ब सील के नुकसान को कम करने में मदद करता है ये तो बहुत ही महान स्किल लग रही है तो आपका ये मतलब है कि हम बिना डरे अटैक करने जा
सकते हैं सही समझे तो ठीक है चलो हमला करते [संगीत] हैं वो भाग रहा है उसे जाने मत दो अरे ये क्या वो गांव की तरफ जा रहा है जमीन के अंदर से एक दीवार लूना ठीक है अब तक के डमेज से मिलेज पॉइंट्स को मैं इसी हमले में थोक [संगीत] [प्रशंसा] दूंगा
अरे यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया मुझे तो लगता है कि उस खतरनाक मनस्टर से ज्यादा नुकसान तो मैंने कर दिया रूड हमने तुम्हारी वजह से उस मनस्टर को हरा दिया वो भी बिना किसी नुकसान के शुक्रिया बच गया [संगीत] ल तो ब [संगीत] [संगीत] म [संगीत] [संगीत]
मतलब वोह काला भेड़िया एक सी रैंक वाला मनस्टर था लेकिन वो बिल्कुल एक ए रैंक वाले मनस्टर जितना ताकतवर था दो जादुई पत्थर अजीब बात है जिन्हे भी जादू का इस्तेमाल करना आता है उनके पास मैजिक स्टोन तो होता ही है लेकिन इनके पास एक ही स्टोन है मास्टर यह मैजिक स्टोन
होमन कुलस बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टोन जैसा है इसका मतलब है किसी ने होमन कलस के जादुई पत्थर को जबरदस्ती इस मनस्टर के अंदर डाला है यह देखो यहां पर ऐसा लग रहा है कि दोनों को एक साथ स्टिच किया है तो तुम दोनों के कहने का का मतलब
यह है कि इस मनस्टर को किसी ने बनाया है सही कहा ना मैंने सही कहा लगता है कोई होमन कलस की टेक्नोलॉजी को मॉन्स्टर्स पर इस्तेमाल कर रहा है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जंग के लिए होमन कूली को बनाना गैर कानूनी है फिर यह कैसे हां गैर कानूनी
तो है लेकिन इसमें दिलचस्पी रखने वाले लोग भी बहुत हैं तुम सही कह रहे हो शायद पड़ोसी देशों में कुछ ऐसे फैक्ट्रीज हैं जो सिर्फ होमन कूली से काम करवाते होंगे पर अगर इसे सिर्फ दिलचस्पी की वजह से नहीं बल्कि किसी और मकसद के लिए बनाया गया हो तो
फिलहाल हमें लोकल लॉर्ड के पास जाकर इसके बारे में सब कुछ बता देना चाहिए आज इस दो जादुई पत्थर वाले मस्टर का हमला यह संकेत देता है कि शायद आने वाले वक्त में कुछ [संगीत] इस
Storyline :
Rud doesn’t raid labyrinths as a shield with the Hero’s Party for the riches, but to cure his ill sister. Legend has it there lies a treasure within the labyrinths that grants wishes, but before Rud can find it, the arrogant hero kicks him out. With nowhere to go, he’s forced to return home, but not before saving a young girl who reveals his true power: The highest defense stat in history.
Anime Television Series :
Directed By Mitsutaka Noshitani
Written By Hitomi Amamiya
Music By Mao Yamamoto
Studio : Studio Polon
Licensed By Crunchyroll
Medialink
Official Hindi Dubbed By Crunchyroll India
Original Network : ANN (ABC, TV Asahi)
Original Run : January 7, 2024 – present
Episodes :
Full Playlist : https://youtube.com/playlist?list=PLRkHKRpk9PTysIklzB7kX3XwkpSqmPfWO&si=VgSyDBc_Pq90awDA
#最強タンクの迷宮攻略 #最強タンクの迷宮攻略体力9999のレアスキル持ちタンク勇者パーティーを追放される #TheStrongestTanksLabyrinthRaids #最強肉盾的迷宮攻略 #最強タンクの迷宮攻略 #最強タンク #strongesttank #anime #animeinhindi #Shōnen #2024anime #AnimeMidway #Action #Adventure #fantasy
@AnimeMidwayHindi
Please Like, Subscribe And Share My Channel.
MAG.MOE - The MAG, The MOE.