He Stole Her Candy | Anime Explained in Hindi |
हेलो गाइस, आज की इस वाली वीडियो में मैं एक्सप्लेन करूंगा ओरिमिया के एपिसोड छह के बारे में। तो एपिसोड के स्टार्टिंग में हमें सोडा दिखाया जाता है जो कि अपने बाप से पूछ रहा होता है कि तुम यहां से कब जाओगे? साथ ही में उसकी बीवी भी यही सवाल पूछ रहे होते हैं कि तुम यहां से कब जाओगे? एंड वो लोग बात कर ही रहे होते हैं कि इतने में वहां पे मियोरा एंड ओरिया आ जाती है। अब बाहर बहुत ही ज्यादा गर्मी हो रही थी इसलिए वो दोनों घर पे आ जाते हैं। एंड उसका डैड मिमोरा को पहचानने से इंकार कर देता है। एक्चुअली रीज़न यह था कि ममोरा अपने स्कूल वाले लुक में था जो कि वो सबके सामने शो करता है सिवाय होरी के। तो इसलिए उसका डैड उसे पहचान नहीं पाया था। इसके बाद होरी का डैड मियो से बोलता है कि आज तू मेरे साथ ना आएगा। यह बात सुन के मेमोरा कांपने लग जाता है। इसके बाद वो लोग डिनर कर रहे होते हैं। तभी वो मेमोरा को बोलते हैं कि तुम आज रात को यहीं पर ही रुक जाओ। सो मेमोरा को बोलता है कि तुम मेरे रूम में रुक जाना। बट उनका डैड बोलता है ना ही ममरा मेरे साथ सोएगा। मैं बता रहा हूं उसके डैड और मेमोरा का कुछ ना कुछ चक्कर चल रहा है। फिर मेमोरा एंड ओरी के डैड एक रूम में होते हैं। तभी ओर के डैड मेमोरा से एक चीज पूछते हैं कि तुझे मेरी बेटी क्यों पसंद है। तो मेमोरा बोलता है क्योंकि वो लोगों को जज नहीं करती उनके अपीरेंस से। अब इसके बाद सीन शिफ्ट होता है नेक्स्ट मॉर्निंग पे। और ये दोनों लोग स्कूल के लिए जा रहे होते हैं। तभी ओरिया का डैड बोलता है मैं तुम्हें छोड़ने आऊं। एंड ओरिया बोलती है अगर तूने मेरा पीछा किया तो मैं तुझे मार दूंगी। यह बोल के वो दोनों वहां से चले जाते हैं। तभी उन दोनों को साथ में निकलते हुए घर से उनके क्लासमेट देख लेते हैं और उनके क्लासमेट पूरे स्कूल में यह बात फैला देते हैं कि होरी और मेमोरा डेट कर रहे हैं एक दूसरे को। अब पूरा स्कूल उनके बारे में बात कर रहा होता है। एंड होरी के लिए बोल रहा था कि इसका टेस्ट इतना खराब है और उसने मेमोरा जैसे लड़के को चूज़ किया है। ये सब सुनकर तारो और उसके फ्रेंड को भी काफी गुस्सा आ रहा होता है। एंड वो लोग ओरी और मेमोरा से भी बात करते हैं। तो ओरी मेरे को बोलती है कि मेरे को कोई दिक्कत नहीं है। ये लोग जो भी बात कर रहे हैं मेरे को फर्क नहीं पड़ता इनसे। बट मेमोरा को इन सारी बातों से काफी ज्यादा फर्क पड़ रहा था। इसलिए वो नेक्स्ट मॉर्निंग हाफ डे में आता है स्कूल। तो तभी वहां पे एक लड़का होता है। वो ओरी से पूछ रहा था कि तुम्हारा अभी नहीं आया आज। एंड ओरी बोलती है मुझे नहीं पता। और इतने में मेमोरा वहां पे आ जाता है और मेमोरा अपना हेयर कट करा के आता है। इसलिए सारे के सारे लोग शॉक हो जाते हैं वहां पे क्योंकि उस हेयर कट के बाद मेमोरा काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था और काफी सारी लड़कियां उसके पास भी आ जाती है और उससे सवाल जवाब करने लग जाती है। अपने में ओरिया उनको उड़ रही होती है और यह देखकर वो लोग वहां से डर के भाग जाते हैं। अब क्योंकि एक लड़की ने उसकी एक फोटो ले ली तो ओरी वहां पे कैमरा ही ले आती है और उसकी बहुत सारी फोटो ले लेती है। अब इस सबके बाद वो दोनों ओरी के घर पे जाते हैं जहां पे छोटा शॉक हो जाता है मिया का न्यू एयरक को देख के। वहीं ओरियो रेड उससे वही सवाल पूछता है कि तुम कौन हो? अब यह लोग बातें कर ही रहे होते हैं कि इतने में मिया के दोस्त का कॉल आ जाता है और मयामरो का दोस्त कॉल करके इन दोनों को अपने घर पे बुला लेता है। अब जैसे ही लोग लिफ्ट से बाहर हो रहे होते हैं तभी इसका दोस्त इन्हें मिल जाता है और वो काफी शौक रहता है मेमोर को देख के क्योंकि मियामरो ने हेयर कट करा लेता है और वो काफी दुखी हो रहा था ममरो के हेयर कट को देख के। तो मियामरो के दोस्त के हाथ में काफी सारी कैंडीज होती है और वो बोलता है मैंने ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में इन सबको जीता है। तो मियामरो बोलता है स्ट्रॉबेरी फ्लेवर है क्या? बट उसका दोस्त मना कर देता है। वो बोलता है चीख अपने साथ सारे नॉर्मल फ्लेवर ले गई है। तो तभी मरो के हाथ में एक चीज़ की कैंडी आती है और उसको पता है उसके दोस्त सिंडो को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं। तो मरो उसको जानबूझ के वो खिला रहा होता है। पहले उसका दोस्त सोच रहा होता है कि वो मना कर देगा बट वो यह भी सोच रहा होता है कि यह अपोरर्चुनिटी मेरे को वापस नहीं मिलेगी। तो यह सोच के वो खा लेता है वो कैंडी और उसका मूड खराब हो जाता है उसके बाद में ही। और ओरी भी एक कैंडी आती है जो कि क्ले फ्लेवर की होती है और वो उसको पसंद नहीं आई। तो मेमोरा उससे वो कैंडी ले लेता है और वो कैंडी कैसे लेता है वो तुम खुद ही देख लो। मेरे को आना चाहिए था मेमोरा की जगह। एक्सप्लेनेशन पे वापस आते हैं। अब यह करने के बाद मेमोरा बोल तो रहा होता है कि हां क्ले जैसा ही फ्लेवर था उसके कैंडी का। अबे साले अब सीन शिफ्ट होता है इनके स्कूल की तरफ जहां पे तारा और म्यामोरा बैठ के जूस पी रहे होते हैं। तभी एक लड़की उसको घूर के देख रही होती है ऊपर क्लास रूम से। इसके बाद वो लड़की ओरी से पूछती है कि क्या तुम और मयामरोड कर रहे हो एक दूसरे को। एंड ओरी उसको हां बोलती है और उसको डरा के वहां से भगा देती है। अब इसके बाद ओरी एंड ममरो जा रहे होते हैं। तभी उनके पीछे वो लड़की आ जाती है और वो लड़की बोलती है तुम दोनों उस हाथ में क्यों हो? और वह बाकी सारी चीजें बोलने लगती है। इतने में ही ओरी उस पे गुस्सा करने ही वाली होती है कि इतने में यह रिवील कर देती है कि उसे ओरी पसंद है ना कि ममोरा और यह बोल के वह ओरी को हग कर लेती है। फिर वो दोनों ओरी को लेके लड़ रहे होते हैं कि ओरी मेरी है ओरी मेरी है। वहां पे तारो भी आ जाता है और तारो अपनी फ्रेंड को भी वहां पर बुला लेता है। अब इसके साथ-साथ इनकी लड़ाई खत्म हो जाती है। अब स्कूल से घर जाते वक्त मेमोर अकेला जा रहा होता है। तो वो लड़की मेमोर से पूछती है तू अकेला क्यों जा रहा है? ओरी कहां है? तो वो बताता है कि ओरी अपने घर पे पहले चली गई थी। उसको कुछ काम था। अब वो दोनों अपने घर पे जा रहे होते हैं और वो साथ ही साथ जा रहा होता है क्योंकि उन दोनों को जहां पे जाना था वो सेम ही जगह एक्चुअली वो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और उनका अपार्टमेंट एकदम बगल में ही है। तभी वो लड़की अपनी की भूल जाती है अपने ही रूम के अंदर। तो मेमोर उसे अपने घर पे इनवाइट कर लेता है और उसको केक भी खाने को देता है। एंड वो लड़की उसे बताती है कि मेरा भी एक भाई था। वो एक साल बड़ा था मेरे से। हालांकि वो बाद में यह बोलती है कि वो मजाक कर रही थी बट वो मजाक नहीं कर रही थी। तो मेमोरा उसे बोलता है तेरे को जब भी केक खाने का मन हो तो यहां पे आ सकती है। बाद में मेमोरा अपनी मॉम से उसके बारे में बात करता है और उसकी मॉम मेमोर को सारी बातें बता देती है। लड़की जो भी बोले वो सच था। अब नेक्स्ट डे ये दोनों ओरी का वेट कर रहे होते हैं। तो तभी वहां पे तीन लड़के आ जाते हैं और उस लड़की को परेशान कर रहे होते हैं जिससे वो ममरो के पीछे आके छुप जाती है। फिर मियो को देख के वो लोग डर जाते हैं और वहां से चले जाते हैं चुपचाप और वो दोनों बातें कर ही रहे होते हैं होरी के बारे में। तभी वहां पे होरी भी आ जाती है। अब सीन शिफ्ट होता है होरी के घर के अंदर जहां पे होरी मेमोरा एंड उसका डर हॉरर मूवी देख रहे होते हैं। बट होरी बोलती है जो इस मूवी की मेन कैरेक्टर है मेरे को उससे काफी ज्यादा रिलेट हो रहा है। और यह मूवी बेस थी एक लड़की जो अपने फादर को मार देती है उसके ऊपर। तो यह बात सुनके तो उसका डेड और ज्यादा डर रहा होता है। तो वो बोलता है मैं बाहर जा रहा हूं स्मोक करने के लिए। सब ओरी मेमरो से बोलती है कि तूने आज तक मेरे पे कोई मूव नहीं किया है। बट वो अपना मूव कर ही रहा होता है कि इतने में उनका फादर आ जाता है और इनके बीच में मूवमेंट था वो इंटरप्ट कर देता है। अब ओरी को काफी गुस्सा आता है और अपने फादर को मार रही होती है। एंड जो मूवी देख रहे थे उस मूवी में यह सीन था कि लड़की चेयर से अपने फादर को मार देती है। तो ओरी भी यह बोलती है कि चलो इस चैन को रिकक्रिएट करते हैं। वेल आज की इस वाली वीडियो में इतना ही। मैं मिलता हूं तुमसे अगली वीडियो में। तब तक के लिए आई वाक [संगीत]
He Stole Her Candy | Anime Explained in Hindi |
Anime Name :- Horimiya
Copyright Disclaimer : – Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is mad for FAIR USE for purpose such a as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non- Profit, educational or personal use tips the balance in favor of FAIR USE.
© Copyright
► I have no rights to the background music!
► I have no rights to the images!
Important note: Any footage in this video has only been used to communicate a message (understandable) to the audience. I know it’s fair use under the reviews and comments section. We don’t plan to violate anyone’s rights.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
► Queries related to video –
Anime Recap
anime recaps
anime recapped,
anime recapped
anime hindi recaps
Animated Movie recap
isekai anime,
New anime recap
#animerecap #anime #animehindirecap #newanimeinhindi #animerecapped #animehindi
MAG.MOE - The MAG, The MOE.