Wind Breaker Season 2 Episode 9 Explained in Hindi

वेलो डॉक्यू फैंस विन ब्रेकर का एक और नया एपिसोड आ गया। एपिसोड नंबर नाइन। एपिसोड की स्टार्टिंग में हम देखते हैं कि इधर सुuकी और उसके दो वाइस कैप्टन सुzuका को चेयर अप करने की कोशिश कर रहे होते हैं। जिसके लिए उनमें से एक वाइस कैप्टन ने अपने फेस पर मास्क लगा रखा था। सुबाak suzuk से पूछता भी है कि यह देखने में बहुत फनी लग तो रहा है ना। पर सुzuका का ध्यान तो कहीं और ही था। वो उल्टा सुबाकी से ही कहने लगती है कि उसने जो परफेंस के दौरान आउटफिट पहना था वो बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा था। यह सुनते ही वह तीनों उसे देखने लगते हैं। तभी सुजुका उन सभी से माफी मांगते हुए कहती है कि आखिर हम लोग बात किस टॉपिक पे कर रहे थे। जिस पर एक वाइस कैप्टन कहता है कि मुझे पता है कि तुम परेशान हो क्योंकि कांजी फाइट के लिए गया हुआ है। पर घबराओ मत। वो सही सलामत वापस आ जाएगा। सुजुका भी उसकी बातों पर हामी भरती है और कहती है कि उसे वॉशरूम जाना है और वहां से चली जाती है। इधर वाइस कैप्टन सुकी से कह रहे होते हैं कि कांजी तो इससे पहले भी लड़ाई करने गया हुआ है। तो क्या हमेशा ही सुजुका उसको लेकर ऐसे परेशान होती है? जिस पर सुबाकी कहता है पता नहीं पर आज का बिहेवियर उन सभी का कुछ अलग ही लग रहा था। जो सुनते ही एक वाइस कैप्टन कहता है कहीं ऐसा तो नहीं कि इस फाइट में सुजुका भी इनवॉल्वड है। सुबाकी कहता है अगर वो इनवॉल्वड भी है तो उसे यह नहीं बदलता कि सुzuका बहुत अच्छा गाना गाती है और वैसे भी लड़कियों के एक या दो सीक्रेट्स होते ही हैं। तभी सुबाकी नोटिस करता है कि उसे बाथरूम गए हुए बहुत देर हो गए हैं और वो अभी तक वापस भी नहीं आई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वो उन सभी के पास चली गई हो। इधर हम देखते हैं कि रोपोजा के मेंबर्स सारे बदमाशों को बुरी तरह से धो रहे थे। पर कंटिन्यू फाइट करने के चक्कर में वो लोग बहुत ही ज्यादा थक चुके थे और ग्रेवल गैंग को संभालने में उन्हें दिक्कतें आ रही थी। तभी साकुरा वहां आकर उन सभी को बचा लेता है क्योंकि वो नहीं चाहता था कि उन सभी का हाल भी बिल्कुल वैसा ही हो जैसा किल फाइट के दौरान उसके दोस्तों का हुआ था। वो अपने ख्यालों में इतना खो जाता है कि एक बंदा उस पर अटैक करने ही वाला होता है कि तभी कांजी आकर उस बंदे को वहीं गिरा देता है। कांजी फाइट में इतना खो गया था कि वो अपने दोस्त और दुश्मनों में फर्क नहीं कर पा रहा था। वो साकुरा को एक पंच मारने ही वाला था कि तभी पीछे से रोपोई जेजा का एक मेंबर उसे होश में ले आता है। जिसके बाद वह सकुरा से माफी मांगता है और उन सभी को वापस क्लब जाने को कहता है क्योंकि उसने सुबाकी से वादा किया था कि वो अपने गेस्ट को कुछ भी नहीं होने देगा। तो इसलिए वह नहीं चाहता कि वहां रहने पर उन्हें कुछ भी हो। इस बात पर रोपो के मेंबर्स भी एग्री करते हैं। पर साकुरा वहां से जाना नहीं चाहता था। तब कांजी उसे रिक्वेस्ट करते हुए कहता है कि वह उसका प्रॉमिस उसे पूरा करने दे। क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं कर पाया तो वह खुद को कभी माफ नहीं कर पाएगा। उसकी बातों को सुनने के बाद साकुरा भी कुछ कह नहीं पाता और सुबहो साकुरा को लेकर वहां से जाने लगता है। पर साकुरा अभी भी उस फाइट में जाने की जिद कर रहा होता है। तब सुबह उसे समझाते रहे कहता है कि हमें किसी भी हाल में सुजुका को प्रोटेक्ट करना है। साकुरा को भी कुछ समझ नहीं आता कि आखिर वो इस सिचुएशन में करे भी तो करें क्या? पर तभी वहां सुजुका आ जाती है और उस फाइट को रोकने को कहती है। सुजुका को वहां देखकर तो सभी लोग हैरान हो गए थे। कांजी उससे वहां आने का कारण पूछता है। पर सुजुका रोपो गैंग को बचाने के लिए ग्रेवल्स के साथ जाने को तैयार हो जाती है। तभी नीरे उसके सामने आकर उसे रोक लेता है और उसे समझाते हुए कहता है कि चाहे वो कितना भी पावरलेस महसूस क्यों ना कर रही हो उसे ऐसे खुद को ग्रेवल्स के हवाले नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर वो ऐसा करेगी तो सारे रोको मेंबर्स का बलिदान बेकार चला जाएगा जो कि उसे ही प्रोटेक्ट करने के लिए इतनी मेहनत से फाइट कर रहे हैं। तब सुजुका उसे समझाते हुए कहती है कि मुझे पता है कि यह लोग मेरे ही लिए लड़ रहे हैं। इसलिए अब मैं यहां इनका कर्ज उतारने आई हूं क्योंकि जब वह पहली बार यहां आई थी तो कांजी ने बिना कोई सवाल के उसे एक्सेप्ट किया था और सिर्फ उसके गाने को सुनकर डिसाइड किया था कि वह अब से उनके साथ ही रहेगी। उन लोगों के साथ रहकर और स्टेज पर परफॉर्म करके उसे एहसास हुआ कि उसे भी प्यार मिल सकता है। साथ ही उसे यहां आने के बाद उसका फर्स्ट लव भी मिला। इसलिए वह अब नहीं चाहती कि उसके चक्कर में किसी को भी चोट आए। उसके यहां से जाते ही सभी लोग पीसफुली रह सकते हैं। पीछे खड़ा सुzूरी सुzuका की बातों को सुनकर हंसने लगता है और उससे कहता है कि तुम ड्रीम्स और लव जैसी चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा गरीब हो क्योंकि तुम भी उसी जगह से बिलोंग करती हो जहां से हम आए हैं और ऊपर से जब एक बड़ा आदमी तुम्हें खरीद रहा था तो तुम वहां से भाग आई। तो अब तुम्हें सपने देखने का कोई भी हक नहीं। तुम्हारी और इन सभी की भलाई इसी में है कि तुम हमारे साथ चलो। कांजी को उसकी बातें सुनकर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और वह उस पर अटैक कर देता है। पर तभी सुजूरी अपने आदमियों से कांजी को पकड़ कर रखने को कहता है और साथ ही सुजुका से यह वादा करते हुए कहता है कि अगर वो उसके पास चली आई तो वह बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से चला जाएगा। फिर हम देखते हैं कि कुछ लोग सुजुका की ओर आ रहे होते हैं और सुजुका भी उन्हीं की ओर बढ़ रही होती है। तब सुबह उन बदमाशों को रोकने आगे बढ़ता है और साकुरा सुजुका को। पर सुzuका तो रुकने को तैयार ही नहीं थी क्योंकि उसने फैसला कर लिया था कि अब तक जितनी भी मेमोरीज उसने बनाई है वो उसी के साथ आगे झेलेंगी। पर तभी सुजुका को रोकने सुकी और उसके दो वाइस कैप्टन वहां आ जाते हैं। सुजुका सुबाकी को समझाते हुए कहती है कि वो वहां नहीं रुक सकती। अगर वो उन सभी के साथ वहां से चली जाती है तो किसी को भी चोट नहीं आएगी। पर तभी सुबाकी सुजुका से पूछता है कि आखिर वो क्या चाहती है? जिस पर वह रोते हुए बताती है कि उसे सबके साथ रहना है। जिसे सुनने के बाद सुबाकी सुजुका को गले लगा लेता है और उसे फाइट में पीछे रहने को कहता है। क्योंकि अब खुद सुबाकी इस फाइट में अपनी प्यारी बहन को बचाने आ गया है। इधर सुजुur ये सभी चीजों को देखकर डिसाइड करता है कि वो किसी को भी नहीं छोड़ेगा और सुzuका को यह एहसास दिला कर रहेगा कि उसका सपना कितना बेकार है। सुबाकी उसकी बातों को सुनकर हंसने लगता है और सुजूरी से पूछता है कि क्या तुम सुzuका से जेलस हो? क्योंकि जो लोग दूसरों के सपने को नहीं समझ पाते, वह खुद ही सपने देखना छोड़ चुके होते हैं। यह सुनते ही सुजूरी को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और अपने साथियों से सभी चीजों को तबाह कर देने को कहता है। हम देखते हैं कि दोबारा रोपो गैंग और ग्रेवल्स गैंग के बीच फाइट स्टार्ट होती है। साकुरा भी उस फाइट में जॉइ करने के लिए आगे जाने लगता है। पर तभी सुबाकी उसे रोक कर कहता है कि तुम्हें किसी भी हाल में सुजुका को प्रोटेक्ट करना है। जिसके लिए साकुरा भी मान जाता है क्योंकि उसे काजी की बातों से समझ में आ गया था कि आखिर इस फाइट में उसके लिए प्रायोरिटी क्या है। फिर हम देखते हैं कि सुबाकी बाकी के रोपो मेंबर्स से उन सभी को संभालने को कहता है और खुद उनके लीडर सुzूरी से लड़ने का फैसला लेता है। वह अपने दोनों वाइस कैैप्टन से रास्ते को क्लियर करने को कहता है ताकि वह सुzur के पास इज़ली पहुंच सके। हम देखते हैं कि दोनों वाइस कैप्टन पूरे सिंक में ग्रेवेल गैंग को धोना शुरू कर देते हैं और सुबाकी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा होता है। इधर सुजुका को यह सब देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा होता है। तब साकुरा उसे समझाते हुए कहता है कि उसे ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि यह सब उसकी वजह से हो रहा है। बल्कि उसे तो उन सभी पर गर्व महसूस करना चाहिए कि वो लोग उससे इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि वह किसी से भी भिड़ सकते हैं। इधर हम देखते हैं कि सुबाकी के वाइस कैप्टेंस बाकी सभी को बहुत ही बुरी तरह धो रहे होते हैं। वह दोनों साथ मिलकर इतने स्मूथली काम कर रहे थे कि किसी को भी सुबाकी के पास पहुंचने ही नहीं देते। तभी ग्रेवल्स के कुछ मेंबर सुबाकी और उसके वाइस कैप्टन पर हमला कर देते हैं। पर रोपो गैंग उन्हें ईज़ली रास्ते से हटा देते हैं। इसके बाद हम देखते हैं कि सुदूरी खुद ही लड़ाई के मैदान में उतर जाता है और सुबाकी को एक जोरदार मुक्का मारता है। पर सुबाकी उसके पंज को अपने एक हाथ से ही रोक लेता है। फिर हम देखते हैं कि वह दोनों आपस में लड़ाई करना शुरू कर देते हैं। वो दोनों ही एक दूसरे को अटछी टक्क कर देते हैं। तब खुद को हारता हुआ देख सुजुरी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वह फिर से सुबाकी पर अटैक करने आगे बढ़ जाता है। पर सुबाकी उसके हर अटैक को ईज़ली ब्लॉक कर ले रहा था। फाइट के बीच ही सुबाकी सुजुरी को बता रहा होता है कि पैसे के लिए किसी लड़की को परेशान करना कितना गलत है। पर सुजुरी को उसकी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता। वो उल्टा सुबाकी से ही कहता है कि इसमें सुजुका की ही गलती है क्योंकि वो अपनी असली जगह भूलकर सपनों में जीने आ गई। इसी बीच सुजूरी सुबाकी को एक जोरदार पंच मार देता है। जो देखने के बाद सभी लोग हैरान हो जाते हैं। तब सुजूरी सुबाकी से कहता है कि उसका यह मेकअप बहुत ही बेकार है और उसके जैसे जितने भी लोग इस बेकार चीज पर अपना समय बर्बाद करते हैं, वह उसे कभी हरा नहीं पाएंगे। यह बोलते-बोलते सुजूरी सुबाकी पर अटैक कर देता है। जिसे सुबाकी ईज़ली रोक लेता है और उससे कहता है कि उसका मेकअप उसे स्ट्रांग बनाता है। क्योंकि जब वह मेकअप करता है तब वो दिल से खुश होता है और प्यार ही एक ऐसी चीज है जो लोगों को अंदर से स्ट्रांग बनाती है। सुबाकी की बातों को सुनकर सुजुरी हंसने लग जाता है और उसे हंसता देख सुबाकी समझ जाता है कि उसने अपने पूरी जिंदगी में प्यार को महसूस ही नहीं किया है। जिस वजह से वह उसे सिंपथी दिखाते हुए कहता है कि उस जैसे लोग उसे कभी हरा ही नहीं पाएंगे। जो सुनकर सुजुरी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वह उस पर फिर से अटैक कर देता है। पर इस बार सुबाकी उसे एक जोरदार लात मारकर दूर फेंक देता है और फैसला करता है कि वो अब सुजूरी को अपनी पूरी ताकत दिखा कर रहेगा। इसी के साथ हमारा यह एपिसोड खत्म होता है। नेक्स्ट एपिसोड में हम देखने वाले हैं सुबाकी और सुजूरी के बीच एक इंटेंस बाइट। आई होप तुम सभी ने इस वीडियो को एंजॉय किया होगा। तो लाइक और शेयर करना मत भूलना। साथ ही सब्सक्राइब भी कर ही लेना। कहीं तुम इसके नेक्स्ट पार्ट को मिस ना कर दो। आज के लिए बस इतना ही। मिलता हूं तुम सभी से अगले वीडियो में। तब तक के लिए राधे-राधे। जा

Wind Breaker Season 2 Episode 9 Explained in Hindi
Wind Breaker Season 2 Explained In Hindi
Wind Breaker Season 2 Episode 9 hindi explanation
Wind Breaker Season 2 Episodes

Anime name : Wind Breaker

About Wind Breaker:
Haruka Sakura wants nothing to do with weaklings—he’s only interested in the strongest of the strong. He’s just started at Furin High School, a school of degenerates known only for their brawling strength—strength they use to protect their town from anyone who wishes it ill. But Haruka’s not interested in being a hero or being part of any sort of team—he just wants to fight his way to the top

Genre: Action, Delinquents, School
___________________________________________
One Piece Egghead Arc Part 2

Wind Breaker Season 2

___________________________________________
YOU will Love ❤our explanation and if you do please LIKE , SHARE , AND SUBSCRIBE OUR CHANNEL so that we will bring you more amazing content.

THANKYOU FOR WATCHING OTAKU FANS🥰🥰
—————————————————————————–
Song: MXZI, sk3tch01, X972 – Montagem Toma
Music provided by NoCopyrightSounds
Free Download/Stream: http://ncs.io/MontagemToma
Watch: http://ncs.lnk.to/MontagemTomaAT/youtube

💀Disclaimer-
Some contents are used for educational purposes under fair use. Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism comment news reporting teaching scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit educational or personal use tips the balance in favor of fair use

Keywords🔑-wind breaker season 2,wind breaker season 2 episode 9 explained in hindi,wind breaker season 2 explained in hindi,wind breaker season 2 episode 9,wind breaker season 2 episode 4,wind breaker season 2 episode 8 explained in hindi,wind breaker season 2 episode 9 in hindi,wind breaker,wind breaker season 2 episode 8 in hindi,wind breaker season 2 episode 3,new episode of wind breaker season 2,wind breaker season 2 in hindi,wind breaker season 2,wind breaker season 2 episode 9 explained in hindi,wind breaker season 2 episode 9,wind breaker,new episode of wind breaker season 2,wind breaker season 2 explained in hindi,wind breaker season 2 episode 4,wind breaker season 2 episode 9 in hindi,wind breaker season 2 episode 2,wind breaker anime,wind breaker anime season 2 episode 9 in hindi,wind breaker season 2 episode 9 explained in hindi ||,wind breaker season 2 episode 3,wind breaker,wind breaker season 2,wind breaker season 2 episode 9 explained in hindi,wind breaker season 2 explained in hindi,wind breaker anime,wind breaker season 2 episode 9,wind breaker season 2 episode 9 in hindi,wind breaker edit,wind breaker season 2 episode 4,wind breaker season 2 episode 9 explained in hindi ||,wind breaker all episodes in hindi,wind breaker amv,wind breaker season 2 episode 10 explained in hindi,wind breaker episode 9
…….

🎬wind breaker season 2 episode 9 explained in hindi,wind breaker season 2 explained in hindi,wind breaker season 2 episode 9 in hindi,wind breaker season 2 episode 9,wind breaker season 2,wind breaker season 2 in hindi,wind breaker,wind breaker season 2 episode 9 in hindi dubbed,wind breaker anime season 2 episode 9 in hindi,windbreaker episode 9 hindi explained,wind breaker season 1 explained in hindi,wind breaker season 2 explained in hindi ,nexplain,anixplain, the abyss recap, anime katha, anime world, oreki mv, taito explainz, umar explained, noorverse,manga col, feel anime, taihen sensei,
……..

Ignore Tags:

wind breaker season 2 episode 9 review
wind breaker season 2 EP9 Explained in Hindi
wind breaker episode 22 explained in hindi
wind breaker episode 22 hindi explanation
wind breaker hindi explanation

#windbreaker #animeexplanation ​ #windbreakeeseason2episode9explainedinhindi #sakura #windbreakerseason2inhindi #windbreakerseason2episode9inhindi #windbreakerexplaination #harukasakura
#umemiya #windbreakerinhindi #anime #animeshorts #goku #bofurin #keel

MAG.MOE - The MAG, The MOE.