WIND BREAKER SEASON 2 EPISODE 02 EXPLAINED IN HINDI 4k
तो गाइस अब काजी ने सकुरा को रियलिटी चेक तो दे दिया है पर असली सवाल तो यह है कि सकुरा के सिर पर चोट लगने के बावजूद क्या वह अब लड़ पाएगा या फिर कोंगो उसका बैंड बजा देगा और खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि सिंघो अभी बाकी है जो कि कील को जिताने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है तो देखते हैं कि काजी और सकुरा मिलकर फोरन को इस मुसीबत से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं तब यहां काजी सिंघो से लड़ने चला जाता है और सिंो काजी को खुद से कंपेयर करने लगता है क्योंकि उसे लग रहा होता है काजी ने सकरा को इसलिए मारा है ताकि वह डर दिखाकर अपनी बात मनवा सके और उसे यह भी लग रहा होता है कि सिर्फ डर ही एक ऐसी चीज है जिससे कि किसी पर भी काबू किया जा सकता है और उसने इसी डर के दम पर पूरे कील पर काबू कर रखा है जिस वजह से कील के मेंबर उसके ऑर्डर पर किसी के साथ भी लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं सींगों को फूरिन की एक बात पसंद नहीं आ रही होती है कि उसे लग रहा है कि फूरिन अगर वायलेंसी करता है तो उसे शहर का हीरो क्यों कहा जाता जिस वजह से वह काजी के सामने एक शर्त रखता है कि अगर वह यह लड़ाई जीत जाता है तो काजी को कील जॉइ करना पड़ेगा काजी को फूरन की बेइज्जती सुनकर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है जिस वजह से सींगो को चुप रहने को कहता है तब यहां पर सकुरा भी सीरियस हो जाता है जिस वजह से कांगो की फट रही होती है और वो कुछ कील के मेंबर्स को सकरा को घेर कर मारने के लिए कहता है पर अब तो सकुरा पूरी तरह से जोश में आ चुका था अब तो उसे रोकना नामुमकिन हो चुका है और हम देखते हैं कि सकुरा चुटकियों में उनल के मेंबर्स को हरा देता है जिससे कि कोंगो को भी समझ में आ जाता है कि सकुरा काजी की तरह ही एक मॉन्सर है तब सकुरा कोंगो को भी उठाकर दीवार में पटक देता है और बाकी सबको बचाने के लिए वहां से चला जाता है तब यहां ताइगा और किरीसामा आपस में लड़ रहे होते हैं और किरी सीमा को यह समझ नहीं आ रहा होता है कि ताइगा तो पहले लड़ाई के लिए बड़ा एक्साइटेड था पर अब उसके ऊपर वार क्यों नहीं कर रहा है गा उसे समझाता है कि वह बस अपनी गलतियों का प्रायश्चित कर रहा है क्योंकि वह तो यहां पर अपने दोस्तों की मदद करने आया था पर उन्हें मार खाता देख उनके सीनियर्स को उनकी मदद करने आना पड़ा सच में बहुत ज्यादा शर्मनाक बात है गिरीसीमा उसे कहने लगता है कि यह तो बस एक कमजोरी है और उस पर हमला कर देता है पर इस बार ताइगा उसे एक मुक्के से रोक लेता है और उसे एक जोरदार मुक्का मारकर नीचे फेंक देता है तब वह दोनों एक दूसरे से बहुत बुरी तरह लड़ने लग जाते हैं पर ताइगा कि सीमा पर भारी पड़ने लगता है और उसे एक जोरदार लात मारकर उसे हरा देता है तभी यहां पे क्यों तारो को मुगिमी के साथ लड़ने में दिक्कत आ रही होती है क्योंकि मुंह में छोटे होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा दिमागदार और तेज इंसान था कि जिस वजह से क्यों के हाथ वह नहीं लग रहा था क्यूतारो का मजाक उड़ाकर उसे वह कमजोर कहने लग जाता है तभी क्योंारो उसे पकड़ कर जमीन पर फेंक देता है तब मोगामी को देखकर क्योंारो को सकुरा की याद आने लग जाती है क्योंकि सकुरा भी उसी की तरह छोटा और तेज होता है जिस वजह से उसे और ज्यादा गुस्सा आ जाता है और वह एक ही पंच में मोगोमी का खेल खत्म कर देता है तब यहां पर हम किरिया और रेंजी की लड़ाई देखते हैं पर रेंजी बार-बार किरिया को लड़की कहकर बुला रहा होता है और उसका मजाक भी उड़ा रहा होता है इसके बावजूद भी वह उस पर हमला नहीं कर पा रहा होता है तभी किर या उसे कहने लगता है कि अगर वह उसकी तरह होता तो वह शर्म के मारे मर ही जाता क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ ताकतवर ही राज करते हैं और कमजोरों को जीने का कोई हक नहीं है रजी को चिढ़ाने के लिए वह इस यह बताता है कि उस जैसा पर्सन लड़कियों को कभी पसंद नहीं आ सकता और अगर क्रिया लड़की होता तो वह उसे कभी भी घास नहीं डालता क्रिया आग में घी डालने के लिए रेंजी को वीक कहने लगता है क्योंकि वह सिंघो के ऑर्डर्स मान रहा है जिस वजह से रेंजी को बहुत ज्यादा गुस्सा आने लग जाता है और वह गुस्से में आधा धुंध क्रिया पर हमला करने लगता है स्टार्ट कर देता है जैसे ही क्रिया उसे टच करता है वैसे ही बेचारा पैरालाइज हो जाता है वैसे तो क्रिया किसी असहाय पर हमला नहीं करता लेकिन वह उसे मार देता है ताकि वह बाद में उठकर उनके लिए मुसीबत या खतरा ना बने तभी हम देखते हैं कि एनोमोटोो और कुसेमी बाकी लोगों की मदद कर रहे होते हैं जिस वजह से सभी के अंदर लड़ने का हौसला और जोश आ जाता है सोकरा भी उनकी मदद के लिए वहां पर पहुंच जाता है और सभी को बाकी लोगों को भी संभालने के लिए कहता है और साथ ही वादा करता है कि वे इस बार सभी की मदद करेगा पूरी कोशिश करेगा तब यहां सुओ और ज्यादा ही सीरियस हो चुका होता है और वह टोने को उठाउ उठाकर पटक रहा होता है जैसे किसी कीड़े को मार रहा हो सुए उसे लात मारकर बेहोश कर देता है पर अभी भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ होता है जिस वजह से सकुरा को उसे आकर रोकना पड़ता है सुए यह देखकर काफी ज्यादा हैरान हो जाता है कि इतना कुछ होने के बावजूद सकरा अभी भी शांत बैठा हुआ है सकुरा उसे बताता है कि इस टाइम सबसे ज्यादा गुस्सा उसे खुद पर आ रहा है क्योंकि उसने बातें तो काफी बड़ी-बड़ी की थी लेकिन अभी उसी की वजह से बाकी लोग मार खा रहे हैं इसलिए उन्हें इस टाइम गुस्से से नहीं चीजों को शांति से संभालना चाहिए जिस बात पर सीओ बिल्कुल एग्री करता है और उसे एहसास होता है कि सकुरा के सामने कुछ नहीं है यस सी यहां पर सिंो काफी ज्यादा भारी पड़ रहा होता है काजी पर क्योंकि उसके हाथ में एक आयरन बैट है जिससे काजी को बचना पड़ रहा होता है और सिंंगो को यह देखकर काफी मजा आ रहा होता है कि तब सिंो काजी को कहने लगता है कि वह हीरो बनने के लायक नहीं क्योंकि वह उसकी ट्रू नेचर एक बीस्ट है जिस वजह से उसे फ्यूरिन को छोड़कर कील में आ जाना चाहिए तभी इसी बात पर काजी एग्री करता है क्योंकि एक बार उसने अपने पास्ट में पागल होकर बहुत सारे लोगों को मारा था उसे इसके बारे में कुछ भी याद नहीं है उस टाइम आखिरकार उसे हुआ क्या था पर उसे सबसे ज्यादा दुख इस बात का था कि वह उस टाइम अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था पर अब फ्यूरिन ने उसे सिखाया कि इस चीज को कैसे कंट्रोल करा जा सकता है और उसे दोबारा से इंसान बनाया हमें पता चलता है कि काजी अपने गुस्से पे कंट्रोल करने के लिए लॉलीपॉप खाता है ताकि वह बीस्ट को कंट्रोल कर सके जो कि सभी की जान ले सकता है और अगर वह ऐसा ना कर सके तो उसके अंदर इस बात का गिल्ट हमेशा रहेगा तब काजी सिंघो को समझाता है कि उसकी टीम फुरिन से बहुत नीचे और उसे टॉप पर रहने का कोई हक नहीं है तब यह सुनकर सिंघो को यह डिसाइड करता है कि अब वह काजी के अंदर के बीस्ट को जगाएगा और उसे हराकर उसे अपने कंट्रोल में करेगा तब हमेशा सिंंगो काजी के बीच की काफी कमाल की लड़ाई देखने को मिलती है जहां सिंघो काजी पर भारी पड़ रहा होता है और उसे अपने बेड से काफी बुरी तरह से धोने लगता है तब सिंो उस पर्सन की बेइज्जती करने लगता है जिसने कि काजी की नेचर को शांत करने और उसे ह्यूमन बनाने में जिस वजह से काजी को गुस्सा आ जाता है और जिस बेड से सिंंगो काजी को मार रहा होता है उस बेड पर बहुत सारे डेंट आ जाते हैं तभी काजी के गुस्से को देखकर सींगो को भी बहुत मजा आने लगता है क्योंकि उसे लग रहा होता है कि उसने काजी के अंदर के मॉन्सर को जगा दिया है और हम देखते हैं काजी उसे बहुत बुरी तरह मारता है पर वह अब भी कंट्रोल में होता है और सींगो के बेहोश होने पर इस बात की कंप्लेंट करने लगता है कि उसने तो कभी सकुरा के उस हिस्से के 10 मुक्के तो मारे ही नहीं है और वह उससे पहले ही हार चुका है तब फुरिन के सारे मेंबर्स किल के सभी मेंबर्स को हरा चुके होते हैं और जैसा कि हमने उन्हें पता चलता है कि काजी भी अपनी लड़ाई को जीत चुका होता है वैसे ही वह सभी बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं और तभी तागा अंजाई को होश में ले आता है और उसे बताता है कि वह सभी लोग अब लड़ाई जीत चुके हैं तभी सभी लोग नगाटो को अंजाई से बात करने के लिए कहते हैं नगाटो उन सभी से पूछने लगता है कि आखिरकार उन्होंने उसके लिए यह सब क्यों किया तब सकुरा उसे बताता है कि यह सब कुछ उसने उसके लिए नहीं किया बल्कि उन्होंने यह सब कुछ उसके दोस्त अंजाई और सुचिया के लिए किया है जो कि उसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं पर वह तो उनकी तरफ देखना भी नहीं चाहता और ना ही उन्हें यह बताना चाहता है कि वह उसकी मदद क्यों ना करें और तभी सकुरा को उसके अंदर अपनी झलक दिखाई देती है और वह उसे पूछने लगता है कि क्या वह उसकी इन चीजों को सही समझता है तब नागाटो उन्हें समझाने लगता है कि उसने बहुत बुरे काम किए हैं जिस वजह से वह बचने के लायक ही नहीं था पर काजी उसे समझाता है कि इस टाइम उसे अपनी नहीं बल्कि अपने दोस्तों की फीलिंग्स के बारे में सोचना चाहिए तब नगाटो उनसे पूछने लगता है कि वह इतने काइंड होने के बावजूद इतने ज्यादा स्ट्रांग कैसे हैं क्योंकि जिस ग्रुप में वो था उसने तो उसे बस यही सिखाया गया था कि सिर्फ डर सही ताकत को हासिल किया जा सकता है तो गाइस यह एपिसोड देखने में हमें काफी ज्यादा मजा आया तो देखते हैं कि अब अपने अगले एपिसोड में क्या होगा उससे पहले आप सभी मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए क्योंकि अब सकुरा अपने दोस्तों को समझने लग गया दोस्तों के लिए लड़ने लग गया तो आगे विंड ब्रेकर की लड़ाईयों में बहुत ज्यादा मजा आने वाला है
REN KAJI VS SHINGO EPIC FIGHT WIND BREAKER SEASON 2 EPISODE 02 EXPLAINED IN HINDI.
In this video, we break down Wind Breaker Season 2 Episode 2 in full detail, explained in Hindi. This episode features an intense and emotional showdown between Ren Kaji and Shingo Natori, the leader of KEEL.
🔥 Ren Kaji struggles with his inner rage — the “beast” within — as he faces Shingo, who tries to recruit him to KEEL. But Kaji stays loyal to Bofurin and refuses to give in, showing his true strength not just in combat, but in character.
👊 The fight is raw, powerful, and packed with emotion. Meanwhile, we also see other Bofurin members like Sakura, Taiga, and Kyotaro clashing with KEEL’s fighters, highlighting themes of loyalty, teamwork, and self-control.
💥 If you love action, character depth, and intense rivalries, this episode is a must-watch!
✅ Don’t forget to Like, Share, and Subscribe for more anime explanations in Hindi!
🎬 Watch now and relive the epic moment when Kaji chooses heart over rage.
#WindBreaker #RenKajiVsShingo #Episode2Explained #AnimeExplainedHindi #WindBreakerSeason2 #AnimeFight #HindiExplanation
MAG.MOE - The MAG, The MOE.